वृश्चिक ( Scorpio) राशि – प्रकृति एंव स्वभाव

वृश्चिक ( Scorpio) राशि – प्रकृति एंव स्वभाव

इनका स्वामी मंगल हैं जातक अभिमान करने वाला, हठ करने वाला ,बोलने में चतुर, धार्मिक विचार रखने वाला एवं कंजूस होता है । जातक धन कमाने में नैतिकता की परवाह नहीं करता है इनके जीवन का लक्ष्य धन कमाकर सब प्रकार का प्रभुत्व एवं आनंद प्राप्त करना है । जातक मे अच्छे एवं बुरे दोनों गुण होते है ये एक साथ कई कार्य कर सकते है। ये कार्य को ये हड़बड़ाहट में करते हैं और इनका मन अनेक कार्यो में लगा रहता हैं। अपनी माता के प्रति प्रेम रखने वाला ,अपने बच्चों तक के लिये भी क्रुरता रखने वाला ।

ये अपना अपमान सहन नहीं कर सकते हैं। इनकी प्रगति धीरे-धीरे होती हैं। इनमे धार्मिक भावनाओं के साथ वासनात्मक भावनाए भी होती हैं। यदि मन पर नियंत्रण नही होतो दूसरे की पत्नी को भी प्राप्त करने का प्रयास करते हैं तथा आसानी से जीवन के प्रपंचो में लिप्त हो जाते है।इनमें आकर्षित करने की शक्ति होती है दूसरे के मन की गहराई तक पहुंचकर सब को आकर्षित कर लेते है।

ये साहसी तथा दुश्मनो को जीतने वाले होते है दुःख एवं परेशानियों से अधीर नहीं होते है । धैर्य इनमे बहुत होता है परंतु स्पष्टवादिता तथा हठी प्रवर्ति के कारण इनको हानि उठानी पड़ती है। अपने पराक्रम से सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यो में ये सफलता प्राप्त करते है। जीवन के प्रारंभ में ही ये विलासी तथा एक स्थान से दूसरे स्थान पर धूमने वाले, दुसरो का नाजायज फायदा उठाने वाले होते हैं। इनमे अनुभव प्राप्त करने की भावना होती है तथा अपने अनुभव का फायदा ये दुसरो को पहुंचाते है। पढ़ाई के अंदर इनको ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं होती हैं तथा अवसर मिलने पर ये छोटा से छोटा कार्य भी प्रसन्ता से कर लेते है। अध्यात्म में इनकी विशेष रूचि रहती है।

वृश्चिक राशि के व्यक्ति अपना जीवन सुखी समृद्ध एवं शान्त बनाये रखने के लिए लाल किताब में बताए गए निम्न उपाय करे-

1-बड़े भाई की आज्ञा का पालन करे तथा उसकी अवहेलना नही करे ।

2-तंदूर की मीठी रोटिया बनाकर गरीबो को खिलाएं तथा स्वयं तंदूर की रोटी न खाए।

3-अलग-अलग मिट्टी के पात्रों में शहद तथा सिंदूर रखकर घर में स्थापित करे ।

4-गुड़ या चीनी चीटियों को डाले।

5-धार्मिक स्थान पर बूंदी या लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर बाटे।

6-लाल गुलाब दरिया में प्रवाहित करे।

7-हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाए।

8-मंगलवार का उपवास रखे।

9-भाभी की सेवा करे ।

10-लाल रुमाल का इस्तेमाल करे।

11-चांदी के पात्र में भोजन करे।

12-घर में लाल रंग का पयोग करे।

Scroll to Top
× How can I help you?