वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए ये साल
नयी योजनाओं का साल रहेगा। लम्बे समय से प्रतीक्षित कार्यो की पूर्ति का साल होगा जीवन मे उन्नति प्राप्त होगी। वही
यात्राओं से लाभ रहेगा।
कार्यक्षेत्र मे धैर्य पूर्वक कार्य करें और मनोबल कमजोर ना होने दें विनम्र स्वभाव और आपकी योग्यता पर विश्वास कर आगे बढ़े सेहत के लिहाज से मिले जुले परिणाम रहेंगे साल बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
नौकरी व सुख सुविधाओं को लेकर अनुकूल रहेगा साल
ग्रह गोचर के आधार पर जानते है। आप की राशि पर प्रभाव
साल के शुरुवाती महीनों मे मंगल और शुक्र की युक्ति अष्टम भाव में विराजमान होगी
जो अनावश्यक तनाव देगी जिस कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सजगता रखने के साथ ही अचानक किसी परिवर्तन को लेकर अति उत्साहित ना हो किसी भी प्रकार का जोखिम भी न उठाये इस समय|
इस वर्ष वृष राशि वालों को वाद विवाद और कानूनी अड़चनों का सामना भी करना पड़ सकता है।
अप्रैल माह में राहु का गोचर मेष मे आरंभ होगा।जो आप की राशि से बारवे भाव में होगा इस कारण बाहरी आय के स्रोत तो खुलेगा पर बहुत सजगता से निर्णय लेंने की
आवश्यकता रहेगी नहीं तो धन के अपव्या के साथ विवादों मे भी फस सकते है।
इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति का गोचर मीन मे आरम्भ हो गाआप की राशि से ग्यारहवें भाव मे होगा। जो आप को विस्तार के अवसर तो देगा ही व मान सम्मान मे वृद्धि भी देगा। साथ ही जुलाई माह मे वक्रिय बृहस्पति शैक्षिक सफलताएं और परिवर्तन के योग भी बनाएगा। साल के मध्य से केतु का गोचर तुला मे जो आप की राशि से छठे भाव मे गोचर करेगे। जो स्वाथ्य को प्रभावित करेगा पर वक्रीय शनि का भाग्य स्थान मे गोचर और पूर्ण दृष्टि आप को अपार सफलता देगी इस अवधी मे रुके हुए काम भी बनेगे व्यापारिक वृद्धि और निवेश के सफल योग बनेगे।
संतान और परिवारिक सुखो मे वृद्धि रहेगी पूरे साल।

देव गुरु बृहस्पति परिवारिक विस्तार और मांगलिक कार्यो के योग भी देंगे। जिन लोगो के दाम्पत्य जीवन मे तनाव चल रहा था उन को भी इस वर्ष राहत मिलेगी। और सम्बन्धो मे सुधार आएगा।
जो लोग भूमि मकान और कोई बड़ा निवेश करना चाहते है। उन के लिए साल के मध्य से समय अनुकूल रहेगा। और सफलता मिलेगी।
आर्थिक उन्नति व प्रगति का साल रहेगा वृष राशि वालों के लिए।
निवेश और विस्तार मे सफलता
अचानक बदलाव सुखद
भुमि मकान और सुख के साधनों मे वृद्धि
शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता व संतान की उन्नति
सचेत रहे
#पार्टनरशिप और साझेदारी में सतर्क रहें
#वाद विवाद कानूनी अड़चनो पर ध्यान रखे।
स्वास्थ्य का ध्यान रखें
खासकर पुराने रोग व चोट दुर्घटना ही
शुभ रंग सफेदऔर शुभ अंक ७ इस साल के लिए।

माँ  दुर्गा की उपासना करे और माँ  के मंत्रो का जाप सुबह कर के ही कार्य आरम्भ करे हर शनिवार दान करे भोजन का वितरण भी कर सकते है।

Scroll to Top
× How can I help you?