तुला राशि

तुला राशि
तुला राशि वालों के लिये आर्थिक पक्ष को मजबूती देगा नया साल। साल के प्रासम्भ मे आपकी कार्य क्षमताओ मे वृद्धि और विस्तार देखने को मिलेगा। शिक्षा प्रतियोगिताओ व जाब के लिए प्रयास सफल रहेंगे। देव गुरु बृहस्पति के का गोचर कुम्भ राशि मे आप की राशि से पंचम होगा। और बृहस्पति के नक्षत्र स्वामी का संचरन छटे भाव मे होगा जो अचानक परिवर्तन के योग भी बनाएगा। वही मंगल और शुक्र का गोचर धनु मे आप के पराक्रम को बल देगा ।बस जनवरी मध्य से सूर्य और शनि का गोचर मकर मे परिवारी तनाव देगा जिस मे सुधार साल के मध्य से आरम्भ हो जाएगा।
जब शनि देव राशि परिवर्तित कर कुम्भ मे विराजमान होगे,वही देव गुरु ब्रहस्पति अपनी स्वराशी मीन मे गोचर आरम्भ करेंगे जो आप की राशि से छटे भाव मे होगे। जो कार्य क्षेत्र मे सुधार और विस्तार के लिए अनुकूलताएं देगा। लेन देन और निवेश के फायदेमंद अवसर प्राप्त होगे।
आप की राशि के स्वामी शुक्र व वक्रिय बृहस्पति की स्थिति विवहा के योग बनायेगे। और संतान पक्ष को मजबूत करेंगे।

साल के अंत मे आपकी राशि के स्वामी शुक्र देव अस्त होगे इस लिए इस समय कोई भी शुभ संस्कार तुला राशि वालों को नहीं करने चाहिए।
वही व्यापारिक दृष्टि से साल के मध्य से अधिक सफलता के योग बनेगे ।
12जुलायी 2022 से 17जनवरी2023 तक वक्रीय शनि मकर मे गोचर करेंगे जो आर्थिक स्थिरता प्रदान करेंगे साल के मध्य मे कुछ समय के लिए मंगल सप्तम भाव मे विराजमा होगे और राहु का गोचर भी आप की राशि से सप्तम होगा । तब जरूर थोड़ा ध्यान से परिवर्तन और कार्य करे की आवश्यकता होगी।इस समय गलतफहमी के चलते दाम्पत्य जीवन मे तनाव हो सकता है। इस लिए रिश्तो को समय दे। ये साल स्वास्थ्य के लिहाज़ से उत्तम
व्यापारिक वृद्धि के लिए साल उत्तम
आर्थिक पक्ष मजबूत होगा निवेश मे लाभ
संतान प्राप्ति व विवाह के कर
किसी भी प्रकार के परिवर्तन नई शुरुआत के लिए साल उत्तम
ज्ञान प्राप्ति व उच्च शिक्षा के लिहाज से सफलता के योग
सचेत रहें
व्यापारिक लेन-देन और पैतृक संपत्ति ,के लिहाज से
कार्यों में सजगता रखें
स्वास्थ्य के लिहाज से पेट संबंधी थायरोएड और मेटाबोलिक डिस्टरबेंस कुछ परेशानी दे सकता है।

भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी का साथ साथ पूजन रोज कर गणेश मंत्रो का जाप इस वर्ष श्रेष्ठ 
इस साल तुला राशि का लकी कलर गुलाबी रहेगा। इसलिये गुलाबी रंग के वस्त्र अवश्य खरीदे।

इस साल तुला राशि का लकी नंबर 3 रहेगा। इसलिए 3 नंबर को ज्यादा महत्ता दे।

Scroll to Top
× How can I help you?