मीन (PISCES) राशि – प्रकृति एंव स्वभाव

इस राशि का स्वामी गुरू है । इश राशि का जातक शीघ्र क्रोधित होने वाला,चालाक,आलसी प्रवृति का,बोलने में निपुण अर्थात उपदेश व्याख्यान एवं बोलचाल में कुशल,जन्मजात नेतागिरी का गुण रखने वाला , विलासी तथा सहनशील होता है ।

जातक दयालुता-दानशीलता आदि उत्कृष्ठ गुणों वाला,बहुत सच्चे आध्यात्मित गुण वाला तथा बहादुरी की क्षमता रखने वाला वीर होता है ।

सामाजिक कार्यो में तथा धार्मिक कामों में इनकीं विशेष रूचि होती है ।

ये अपनी उन्नति के साथ-साथ दूसरों की अच्छी भावनाओं का भी खयाल रखते है ।

संघर्ष औऱ विपत्तियों के बीच इनका विकास होता है इन्हे झगड़े व शोर से घृणा होती है तथा ये शांति का वातावरण पसंद करते है ।

ये परिवार जनो से स्नेह पाने वाले परिश्रमी व ईमानदार होते है इन गुणो के कारण ये विपरीत परिस्थिति को भी अपने अनुकुल बना लेते का गुण इनमें होता है।

ये अपने मतलब में काफी होशियार होते है परन्तु दूसरो को धोखा नहीं देते है ।

ये भावुक प्रवृति के,मिलनसार,कर्तव्य परायण तथा अपने अच्छे आचरण से आदर पाने वाले होते है

ये मुक्त हस्त से धन व्यय करने में भय रखने वाला, संगीत प्रतिभा को विकसित कर सकने वाला आत्मनियंत्रित व प्रतिष्ठित होता है।

जीवन में परेशानियां आने पर ऐसा लगता है कि ये असफल हो जाएंगे परन्तु अपनी मजबुत इच्छा शक्ति से अन्त में ये सफलता प्राप्त कर लेते है।

अपनी लोभी प्रवृति के कारण इन्हे कभी-कभी हानि भी उठानी पड़ सकती है।

इनको शारिरिक कष्ट जरा सा भी सहन नहीं होता है ये हमेशा नवीन वस्तुओं तथा विचार धाराओं की ओर आकर्षित होते है।

तथा पुरातन का विरोध करते है हमेशा ऐसा सोचते रहते है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे उनकी प्रसिद्धि फैले ।

ये बाहर से वज्र की तरह कठोर दिखते है परन्तु अन्दर से फूल के समान कोमल होते है जहां तक हो यह सब कुछ शान्ति से प्राप्त करना चाहते है ।

स्त्रियों से इनका मिलना सुख प्राप्ति के लिए होता है । ये अपने निजी कार्य में किसी का हस्तपेक्ष पसंद नहीं करते है इनके विचारो का पता कोई भी आसानी से नहीं लगा पाता है ।

 कुंभ (AQUARIUS) राशिफल एवं उसके सुख-समृद्धि के उपाय :-

ये भौतिकतावादी होते है परन्तु इनकी भौतिकता में आध्यात्मिक बात सगाई रहती है ।

किसी भी बात की विवेचना करने में तथा भाषण देने में ये पारंगत होते है। ये प्राय: साहित्यिक ज्ञान प्राप्त करने का प्रयत्न करते है तथा ये अनुशासन के कठोर नियंत्रण के पक्ष में रहते है।

संगीत,पशु व प्रकृति से इन्हे विशेष प्रेम होता है ।

मीन राशि के व्यक्ति अपना जीवन सुखी समृद्ध एवं शान्त बनाये रखने के लिए Lal Kitab में बताए गए निम्न उपाय करे-
केसर ओर हल्दी का तिलक करे ।

बुजुर्गो की सेवा करे ।

किसी के सामने स्नान न करे अर्थात बाथरूम में स्नान करे ।

धर्म स्थान में जाकर पूजन करे ।

पीपल के वृक्ष का पूजन करे ।

संतो की सेवा करने के साथ-साथ धर्म स्नान की सफाई करे।

पत्नी की सलाह से व्यापार करे।

मुर्गो को दाना ड़ाले ।

मन्दिर में वस्त्र दान करे ।

सोने को पीले वस्त्र मे लपेटकर रखे ।

अपने बनियान पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं।

सड़क के सामने गड़डा न रखे ।

किसी से दान या मदद स्वीकार न करे । अपने भाग्य पर भरोसा रखे । घर में तुलसी व देव प्रतिभा न रखे। दीवारों पर देव को चित्र लगा सकते है।

Scroll to Top
× How can I help you?