राशिफल -8/जून /2024

जून 08 शनिवार
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर), ज्येष्ठ | द्वितीया तिथि 03:55 PM तक उपरांत तृतीया | नक्षत्र आद्रा 07:42 PM तक उपरांत पुनर्वसु | गण्ड योग 06:27 PM तक, उसके बाद वृद्धि योग

राहु 09:05 AM से 10:45 AM तक है | चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचार करेगा
मेष
धन ख़र्च से बचे, मेहनत गलत जगह तो नहीं कर रहे, इस पर ध्यान दें, व्यर्थ के विवादों में ना पड़े,निवेश और लेन देन में सजग रहे
वृषभ
आज अत्याधिक उत्साहित रहेंगे, निवेश और लेनदेन से लाभ रहेगा, सबँधो में सुधार रहेगा, स्वाथ्य अनुकूल
मिथुन
आज गंभीरता से कार्य करे, समय के महत्व को समझें, जॉब में बदलाव से बचे,भाग्य का साथ मध्यम, स्वाथ्य का भी ध्यान रखे
कर्क
आज अडचने दूर होगी, विवादित मामले सुधरेंगे,लाभ और सुनियोजित योजनाओं पर कार्य कर पायेगे, स्वाथ्य अनुकूल
सिंह
आज आर्थिक उन्नति के लिये किये गये प्रयास सार्थक रहेंगे, लाभ के अवसर मिलेंगे, व्यापार की गति कुछ मध्यम, पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव मिल सकटिआ है
कन्या
आज नये अवसरो का दिन रहेगा,पर अति आत्मविश्वर से बचे,वहीं व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा,सेहत को लेकर सजग रहे,
तुला
आज बहुत सोच समझ के काम करे,जोखिम उठाने से बचे,स्वस्थ्य का भी ध्यान रखे,व्यापारिक विस्तार रहेगा, वहीं रुके कामों में गति आयेगी
वृश्चिक
आज पारिवारिक उतार चढ़ाव रहेगा,व्यापार और आर्थिक मामलो में गति रहेगी हाँ विरोधी उग्र हो सकते हैं
धार्मिक कार्यों में सहभागिता रहेगी
धनु
आज कार्यों में गति रहेगी, सोचे हुये काम कर पायेगे, पर लेनदेन में सजग रहे, तनाव से बचे सेहत प्रभावित हो सकती हैं
मकर
आज पराक्रम को भाग्य का साथ मिलेगा,पर उच्च मनोबल रखे, थोड़ी सी आलोचना आप को विचलित कर सकती हैं, स्वाथ्य भी प्रभावित रहेगा
कुम्भ
आज का दिन अनुकूल रहेगा, कार्यों में गति आयेगी,कटु वाणी का प्रयोग ना करे, ख़र्च पर नियंत्रण रखे, जॉब और व्यापार अनुकूल
मीन
धार्मिक कार्यों में सहभागिता रहेगी,पारिवारिक सुख बढेगा,जॉब और व्यापार मनोकूल रहेंगे, स्वाथ्य उत्तम

Scroll to Top
× How can I help you?