रक्षाबंधन – श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि-रक्षाबंधन

  raksha-bandhan
उदयातिथि के आाधार पर रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को हैं
सोमवार को सुबह 03:04 से शुरू हो कर 19 अगस्त को ही रात 11:55 पर समाप्त होगी, इस दिन चन्द्रमा मकर राशि मे विराजमान रहेंगे इस लिये इस बार पूर्णिमा तिथि भद्रा व्याप्तनी हैं

और भद्रा का वास पृथ्वी लोक मे ना रह कर पाताल मे रहेगा, पर फिर भी शास्त्र अनुसार भद्रा की उपस्थिति मे रक्षा सूत्र बाँधने से बचना चाहिये, ऐसे मे 19 अगस्त को भद्रा समाप्ति यानी दुपहर 1:33 के बाद ही राखी बांधना श्रेष्ठ और शास्त्र समवत हैं

ज्योतिष आचार्या
स्वाति सक्सेना
(Astrologer)

91 9336 336 187 – www.shriastroswati.com

Scroll to Top
× How can I help you?