श्रावण मास 2024 – 22 जुलाई श्रावण मास का आरंभ

श्रावण मास 2024 – 22 जुलाई श्रावण मास का आरंभ

सावन शिवरात्रि

सर्वार्थ सिद्धि योग और भगवान शिव के अपने प्रिय दिन सोमवार से होने जा रहा हैं जो 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा।
प्रथम सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त
चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त
पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त

भगवान शिव को भक्त,इस पूरे माह अपनी भक्ति से प्रसन्न करने के प्रयास मे रहते हैं और सिर्फ जल के अभिषेक से प्रसन्न हो जाने वाले भगवान शिव, भक्तो की झोली भरते है।

इस पूरे माह मे ग्रह दोषों से मुक्ति और मनोकमना पूर्ति हेतु नियमित सावन मे अभिषेक करना चाहिए।

“गंगा जल” से अभिषेक करने से जन्म पत्रिका के ग्रहण दोष समाप्त होते हैं

“पंचामृत” से भगवान शिव का अभिषेक करने से सुख समृद्धि के साथ मनोकामना पूर्ति भी होती हैं

“फलो के रस” से अभिषेक करने से रोग, पीड़ा और शत्रुओ से मुक्ति मिलती हैं

“शहद मिश्रित जल” से अभिषेक करने से सम्बन्धो मे सुधार व विवाहिक समस्या का निदान प्राप्त होता हैं

Astrologer – swati saxena

Scroll to Top
× How can I help you?